मैं राहुल गांधी के सच्चे सिपाही सह युवा नेता विजय सामड को विजय दिलाने आया हूं. आप सभी अपने मतदान से विजय सामड को एक दीया के रूप में जलायें. उक्त बातें फिल्म अभिनेता सह कांग्रेस के स्टार प्रचार राज बब्बर ने कही. वह मंगलवार को प्रखंड के बूढ़ीगोड़ा मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी विजय सिंह सामड के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री बब्बर ने बिना नाम लिये कहा कि मदारियों के चक्कर में न पड़ें. कई मदारी आप लोगों (जनता) के बीच डुगडुगी बजाने इस चुनाव में आयेंगे. जब बेटा 18 साल का होता है, तो मां ये नहीं कहती कि मेरा बेटा दलित है, पंजाबी है, मराठी है, ठाकुर है.
Advertisement
मदारियों के चक्कर में न पड़ें वोटर : राज बब्बर
मैं राहुल गांधी के सच्चे सिपाही सह युवा नेता विजय सामड को विजय दिलाने आया हूं. आप सभी अपने मतदान से विजय सामड को एक दीया के रूप में जलायें. उक्त बातें फिल्म अभिनेता सह कांग्रेस के स्टार प्रचार राज बब्बर ने कही. वह मंगलवार को प्रखंड के बूढ़ीगोड़ा मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी विजय सिंह […]
मां कहती है मेरा बेटा जवान हो गया. श्री सामड जवान हो गया है. इस जवान नेता को वोट दें. विकास की लहर लेकर आयेगा. तलवार की ताकत नहीं, बंदूक की नहीं, जनता विजय को उंगली की ताकत दे. इस सभा में आये एक-एक व्यक्ति यदि विजय को दस-दस वोट दिलायेंगे, तो इनकी जीत तय है.
भाजपा की सरकार बनी, तो गरीब विस्थापित होंगे : अजय
बुढ़ीगोड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है, तो गरीब परिवार विस्थापित होंगे. गरीबों के लिए खतरा है. भाजपा गरीबों की सरकार नहीं है. कोयला को यह सरकार प्राइवेट करने की योजना बना रही है. मोदी सरकार अडानी व अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने चहुंमुखी विकास के लिए लोगों से युवा नेता विजय सामड को जीत दिलाने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement