सिमडेगा : पुलिस ने राइफल के साथ पीएलएफआइ के एरिया कमांडर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. कोलेबिरा बानो थाना सीमा क्षेत्र के ओल्हान गांव में पीएलएफआइ के गुज्जू गोप के दस्ता द्वारा मीटिंग करने की सूचना थी. इस पर एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी.
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी द्वारा ओल्हान गांव में छापामारी की. छापामारी में पुलिस ने कोलेबिरा क्षेत्र के एरिया कमांडर श्याम गोप उर्फ श्याम सुंदर को रेगुलर राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया. श्याम के पास से 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. मामले से संबंधित बानो थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि गुज्जू गोप भागने में सफल हो गया. पकड़े गये श्याम गोप के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या के 12 मामले दर्ज है. श्याम दो वर्ष तक जेल में भी बंद था. दिसंबर माह में जेल से रिहा हुआ था. छापामारी में मुख्य रूप से बानो थाना प्रभारी श्रीनिवास, कोलेबिरा थाना प्रभारी अनि बृज कुमार सहित जिला बल के जवान भी शामिल थे.