17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहित जीवन खराब तो हार्ट अटैक

खुशहाल शादीशुदा जिंदगी एक नेमत की तरह है, लेकिन अगर उसमें जरा सा भी कहीं कोई लोचा पैदा हुआ, तो समझिए कि यह आपके दिल के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है. मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी और शिकागो यूनिवर्सिटी की एक संयुक्त शोध टीम ने अपने अध्ययन में यह बात पायी है कि शादीशुदा […]

खुशहाल शादीशुदा जिंदगी एक नेमत की तरह है, लेकिन अगर उसमें जरा सा भी कहीं कोई लोचा पैदा हुआ, तो समझिए कि यह आपके दिल के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है. मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी और शिकागो यूनिवर्सिटी की एक संयुक्त शोध टीम ने अपने अध्ययन में यह बात पायी है कि शादीशुदा जिंदगी में अगर थोड़ा-बहुत ऊंच-नीच और बार-बार झगड़े हो रहे हैं, तो इसका असर सीधा आपके दिल पर पड़ता है.

वैसे तो यह स्थिति मानसिक हालत खराब करने के लिए काफी है, लेकिन शोध बताता है कि इसका परिणाम हॉर्ट अटैक यानी हृदयाघात भी हो सकता है. 50 से 80 साल के बीच के 1,200 शादीशुदा जोड़ों पर किये गये इस अध्ययन में पाया गया है कि खराब शादीशुदा जिंदगी का सबसे ज्यादा खतरा महिलाओं पर होता है और वे जल्दी हृदयाघात का शिकार हो जाती हैं.

दरअसल, पति-पत्नी के एक-दूसरे से ऐसी बड़ी-बड़ी आकांक्षाएं होती हैं, जिसके दबाव में आकर वे एक-दूसरे के प्रति चिड़चिड़े हो जाते हैं और उनमें धीरे-धीरे प्यार की कमी होने लगती है, जो हृदयाघात का कारण बनती है. हालांकि, शोध के मुताबिक, एक उम्र के बाद ही ऐसा होने का खतरा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें