मालदा : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जयदेव घोष (18) के रूप में हुई है. मृतक लॉरी का खलासी था. आज तड़के इंग्लिशबाजार थाना के रवींद्रभवन इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग में यह हादसा हुआ.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पाकुड़ से पत्थर लदा एक लॉरी मालदा की ओर आ रहा था. रवींद्र भवन इलाके में आकर लॉरी ने सड़क किनारे खड़े एक लॉरी को धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही लॉरी के खलासी की मौत हो गयी. लॉरी चालक फरार है. मृतक फरक्का इलाके का रहनेवाला था.