अब वह दिन दूर नहीं, जब आपके मोबाइल की स्क्रीन मुड. सकेगी. कोरिया टाइम्स की खबर के मुताबिक, एलजी इस साल के अंत तक फ्लेक्सिबल डिस्प्ले का बडे. लेवल पर प्रॉडक्शन शुरू कर देगी.
एलजी ने कहा, हमने अपने पहले फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के लिए डिवेलपमेंट का काम पूरा कर लिया है. हम बडे. लेवल पर इनका उत्पादन इस साल की चौथी तिमाही में करना शुरू करेंगे. कंपनी ने अप्रैल में बताया था कि वह फ्लेक्सिबल ऑर्गैनिक लाइट इमिटिंग डायोड (ओलेड) स्क्रीन को बनायेगी. फ्लेक्सिबल डिस्प्ले साउथ कोरिया में पाजु के डिस्प्ले कॉम्प्लेक्स में बनेंगे. उम्मीद की जा रही है कि 12 हजार डिस्प्ले हर महीने बनाये जा सकेंगे.