कोडरमा-नावाडीह रेलखंड पर
गोमो : कोडरमा-नावाडीह रेलखंड पर पहली बार मंगलवार को सवारी गाड़ी का परिचालन होगा. इस ट्रेन में पांच बोगी होगी. सभी बोगी गोमो में तैयार की गयी है. अधिकारियों की देखरेख में सोमवार को दिन भर बोगियों का जांच हुई.
मंगलवार को कोडरमा स्टेशन पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कोडरमा के सांसद बाबूलाल मरांडी कोडरमा-नावाडीह सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर विदा करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम कोडरमा स्टेशन पर होगा. इस दौरान कोडरमा की विधायक अन्नपूर्णा देवी विशिष्ट अतिथि होंगी. धनबाद के डीआरएम सुधीर कुमार, सीनियर डीसीएम दयानंद सहित यहां के कई आला अधिकारी भी वहां जायेंगे.
यह सवारी गाड़ी दिन में दो बार चलेगी. जानकारी के अनुसार कोडरमा को गिरिडीह रेल मार्ग से जोड़ने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1999 में कोडरमा में इसका शिलान्यास किया था. उक्त परियोजना के तहत कोडरमा से गिरिडीह की दूरी 102 किलोमीटर है.
कार्य की गति धीमी होने के कारण वर्ष 2013 में कोडरमा से नावाडीह तक 34 किमी सवारी गाड़ी चलेगी. मतलब साफ है कि 14 वर्षो के प्रयास के बाद मात्र 34 किलोमीटर ही ट्रेन चलेगी. इस रेलखंड पर सवारी गाड़ी के परिचालन से पहले इंजन को चला कर ट्रॉयल किया गया था.
– बेंक्टेश शर्मा –