आसनसोल: हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव स्व. आरए मित्तल की शोक सभा रविवार को कोलियरी मजदूर कांग्रेस (सीएमसी) कार्यालय में वरिष्ठ नेता स्वपन कुमार दास की अध्यक्षता में हुई. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. संगठन के महासचिव शिवकांत पांडेय ने कहा कि स्व. मित्तल का पूरा जीवन मजदूर आंदोलन में बीता.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मे स्व. मित्तल रेलवे में नौकरी करते समय रेलवे ट्रेड यूनियन के संयुक्त महासचिव बने व 1974 में रेलवे की हड़ताल में सक्रिय भूमिका निभाई. इस कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा. 1994 में एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव बने. उनका पूरा जीवन श्रमिकों के उत्थान में बीता. 16 जून को उन्होंने दिल्ली के रेलवे अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से एचएमएस को अपूर्णीय क्षति हुई है. शोक सभा में उत्तराखंड त्रसदी में मारे गये लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गयी.
मौके पर प्रफुल्ल चटर्जी, नागेश्वर मोदी, प्रशांत दे, उमेश मिश्र, भगवान सिंह, बसंत कुमार बनर्जी, अवधेश पाठक, प्रमोद साव, उमेश यादव, रामबालक नोनिया, संजय नोनिया, सत्यनारायण प्रसाद, मोहम्मद सगीर, मिरजा गालिब आदि मौजूद थे.