जलपाईगुड़ी : मोरचा सुप्रीमो विमल गुरुंग को डुवार्स में कोई चुनावी सभा नहीं करने देने की मांग में आज आदिवासी विकास परिषद की ओर से आहूत 12 घंटे का डुवार्स बंद शांतिपूर्ण रूप से सफल रहा.
बंद के चलते डुवार्स के मालबाजार, नागराकाट, मेटेली, बिन्नागुड़ी, बानारहटा के सभी दुकान-बाजार आदि बंद रहे. सरकारी व निजी मालवाही ट्रक व बसों की आवाजाही ठप रही. आज छुट्टी का दिन होने के कारण ज्यादातर चाय बागान बंद रहे. जो चाय बागान खुले थे उसमें कामकाज स्वाभाविक रहा.
अलीपुरद्वार व एनजेपी से दूरगामी ट्रेनों को फालाकाटा, धूपगुड़ी, मयनागुड़ी व जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन से चलाया गया. दूसरी ओर अलीपुरद्वार महकमा में पंचायत चुनाव में झारखंड मुक्ति मोरचा व गोरखा जनमुक्ति मोरचा के साथ विकास परिषद का गठबंधन रहने के कारण आविप की अलीपुरद्वार शाखा ने बंद का समर्थन नहीं किया. आविप के कालचीनी ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश बारला ने बताया कि अगर परिषद द्वारा बंद बुलाया जाता तो समर्थन किया जाता.
विकास परिषद के डुवार्स कमेटी के सचिव राजेश लाकड़ा ने बताया कि गोरखालैंड की मांग में विमल गुरुंग, पंचायत चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. उनके चुनावी प्रचार में बाधा डालने के लिए ही बंद का आह्वान किया गया है. मोरचा सुप्रीमो विमल गुरुंग ने कहा कि सोमवार को जयगांव के दलसिंहपाड़ा के गोपीमोहन मैदान में संगठन की ओर से जनसभा का आयोजन किया जायेगा.
इसके लिए पुलिस से अनुमति मांगी गयी है. परिषद ने बंद बुलाकर मोरचा का गणतांत्रिक अधिकार नष्ट करना चाहा. जो सरासर गलत है. आज मोरचा ने जनसभा के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ बैठक भी की.