11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

अभियान क ी सफलता के लिए 838 दल का गठनप्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने आगामी 20 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सदरअस्पताल परिसर में बच्चों को दवा पिलाकर की. डीएम श्री तिवारी ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 […]

अभियान क ी सफलता के लिए 838 दल का गठनप्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने आगामी 20 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सदरअस्पताल परिसर में बच्चों को दवा पिलाकर की. डीएम श्री तिवारी ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कठिन पहुंच वाले क्षेत्र, ईंट भट्ठा के आसपास रहने वाले बच्चों, नदी किनारे, पहाड़ के समीप तथा जंगल के किनारे रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देना है. डीएम श्री तिवारी ने कहा कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा छूटने न पाये. इस पर विशेष फोकस करना है. पल्स पोलियो अभियान क ी सफलता के लिए कुल 838 दल का गठन किया गया है. प्रत्येक दल में एक आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कार्यकर्ता को रखा गया है. दल के सदस्यों पर निगरानी हेतु कुल 265 पर्यवेक्षक को लगाया गया है. अभियान के दौरान दल के सदस्यों द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को घर-घर जागर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी और रेवले स्टेशन, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भी पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. राम प्रताप सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. शुचि प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ वेदपाल सिंह, जिला आरएमएनसीएच समन्वयक हृदयाल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें