मेक्सिको सिटी : उत्तरी मेक्सिको में एक लघु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 15 वर्षीय दो बच्चियों सहित छह लोगों की मौत हो गई. तमौलीपास के उत्तरी मेक्सिकन स्टेट में प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी.
प्रांतीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मध्य मेक्सिको में सैन लुइस पोतोसी से आरंभिक उडान भर कर सिउदाद विक्टोरिया की राजधानी तमौलीपास जाने वाला सात सीटों वाला सेसना विमान कौहुइला के उत्तरी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दुर्घटना शुक्रवार को शाम पांच बजकर 30 मिनट के करीब हुई थी लेकिन खराब मौसम और इलाके तक सुगम पहुंच नहीं हो पाने के कारण अधिकारी शनिवार सुबह तक दुर्घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके थे. मृतकों में तीन वयस्क महिलाएं, दो नाबालिग लडकियां और पायलट शामिल था.