21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सरपंच प्रेमलता देवी का निधन

चकाई. प्रखंड क्षेत्र के परांची पंचायत की पूर्व सरपंच व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र गिरि की धर्मपत्नी प्रेमलता देवी 55 का निधन बुधवार को उनके पैतृक गांव कटहराटांड़ में हो गया. वे पिछले चार माह से बीमार चल रही थीं. वे अपने पीछे एक पुत्र तीन पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनके […]

चकाई. प्रखंड क्षेत्र के परांची पंचायत की पूर्व सरपंच व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र गिरि की धर्मपत्नी प्रेमलता देवी 55 का निधन बुधवार को उनके पैतृक गांव कटहराटांड़ में हो गया. वे पिछले चार माह से बीमार चल रही थीं. वे अपने पीछे एक पुत्र तीन पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनके निधन का समाचार मिलते ही पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव, जिप सदस्य सुरेश राम, व्यवसायी मंच के प्रदेश मंत्री मनोज पोद्यार, जिला उपाध्यक्ष अंगराज राय, मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर राय, समाजसेवी दिलीप मिश्रा, पूर्व मुखिया सावित्री देवी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय शंकर यादव, संतु यादव, पावरीत राय, शिव नारायण यादव, बालमुकंुद राय, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिवपूजन सहाय उनके घर पहंुचे तथा गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. अभाविप नेता अमृतसर रवानाचकाई. अमृतसर में होनेवाले 60वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने प्रखंड से अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो महेंद्र राय, जिला संयोजक कृष्णगोपाल राय, पूर्व नगर मंत्री कृष्णा गुप्ता बुधवार को रवाना हो गये. यह अधिवेशन 14,15 तथा 16 नवंबर तक चलेगा. परिषद नेताओं ने बताया कि अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन के साथ-साथ देश की शैक्षाणिक स्थिति व वर्तमान सामाजिक स्थिति पर चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें