कोडरमा बाजार : ज्ञात हो कि 18 जून को राज्यपाल कोडरमा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया था.
कार्य अवधि के दौरान कार्यालय में रह कर जनता के कार्यो का निपटारा करने को कहा था. लेकिन जिले के पदाधिकारियों पर इसका असर नहीं दिखा. प्रभात खबर की टीम समाहरणालय स्थित पशुपालन विभाग के कार्यालय तीन बजे पहुंची. यहां एसएचओ देवनंदन प्रसाद का कार्यालय खाली नजर आया. वहीं लेखापाल विजय कुमार सिन्हा का कार्यालय भी सूना था.
डय़ूटी पर तैनात जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार कुशवाहा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एसएचओ खाना खाने गये हैं और लेखापाल रांची गये हुए हैं. वहीं 3.15 बजे ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकुल किशोर सिन्हा का कार्यालय खुला था ,लेकिन बताया गया कि कार्यपालक अभियंता रांची गये हैं.
लेखापाल संतोष कुमार भी अनुपस्थित पाये गये. मत्स्य विभाग के पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार और शिला हंस के कार्यालय में सिर्फ खाली कुर्सी नजर आयी. वहीं जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता का कार्यालय में ताला लटका था. इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय के कई बाबू भी डय़ूटी से नदारद दिखे.
सदर अस्पताल स्थित एसीएमओ कार्यालय में भी बाबुओं का टोटा पाया गया. महिला व प्रसूति वार्ड में महिला चिकित्सक नहीं दिखी. राज्यपाल की नसीहत का भी असर उक्त पदाधिकारियों पर नहीं दिखा.