आसनसोल: पश्चिम बंगाल आदिवासी अधिकार मंच की आसनसोल जोनल कमेटी ने राज्य में बिगड़ती विधि व्यवस्था के विरोध में बुधवार की सुबह काली पहाड़ी मोड़ पर नेशनल हाइवे दो को अवरोध किया.
नेतृत्व कर रहे जोनल सचिव सह पार्षद लुदू बासकी ने कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है.
उनसे जमीन व जंगल के अधिकार छिने जा रहे हैं. विकास के नाम पर उन्हें विस्थापित किया जा रहा है. अधिकार की मांग को लेकर संघर्ष करने पर उन्हें विभिन्न झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बने हुये हैं. पंचायत चुनाव में आदिवासी प्रत्याशियों व उनके परिजनों को डराया- धमकाया जा रहा है.
ताकि वे चुनाव में हिस्सा ले पाये. आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है. पुलिस अधिकारी नियमों को ताक पर रख कर जबरन जमीन हड़पनेवालों की मदद कर रहे हैं गलसी में बमबारी से एक आदिवासी प्रत्याशी की हत्या कर दी गयी. उनलोगों की जमीन हड़पी जा रही है. आदिवासी प्रताड़ना कानून को ताक पर रख कर उनलोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है. महिला उत्पीड़न व बलात्कार कांड बढ़ गये है. स्वयं मुख्यमंत्री ऐसी घटनाओं को छोटी घटना व सजावटी घटना करार दे रही है. जिससे अपराधियों को प्रश्रय मिल रहा है.
मौके पर पार्षद मंदिरा टुडू, दिलीप कोड़ा, बहादुर मरांडी, शिबू कोड़ा आदि मौजूद थे. सड़क जाम से बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें दोनों तरफ लग गयी थी.