
बुधवार को जो ख़बरें सुर्ख़ियों में रह सकती हैं, उनमें उत्तर प्रदेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना, अमरीकी मध्यावधि चुनावों के नतीजे और कश्मीर में पैदा तनाव शामिल हैं.
भारत प्रशासित कश्मीर में सेना के जवानों की गोली लगने से दो लोगों की मौत के बाद आज घाटी में अलगाववादी गुटों ने बंद का आह्वान किया है. केंद्र सरकार पहले ही घटना की जांच के आदेश दे चुकी है.
समाजवादी पेंशन योजना

अखिलेश यादव करेंगे योजना की शुरुआत
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार आज से समाजवादी पेंशन योजना शुरू कर रही है जिसके पहले चरण में अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ों वर्गों के लगभग 40 लाख लोगों को फ़ायदा मिलेगा.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ समाजवादी पेंशन नाम की इस योजना पर लगभग 2400 करोड़ रुपए ख़र्च होंगे.
‘गठबंधन की गांठ’
उधर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना के बीच गठबंधन को लेकर खींचतान जारी है.
खेलों में, आईएसएल में आज मुंबई सिटी एफ़सी और दिल्ली डायनामोस एफ़सी के बीच मुक़ाबला होगा.
चुनाव नतीजे

अंतरराष्ट्रीय ख़बरों में अमरीका में मध्यावधि चुनावों के बाद अब नज़रें नतीजों पर टिकी हैं. चुनाव परिणामों के साथ-साथ उन पर आईं विभिन्न प्रतिक्रियां आज सुर्ख़ियों में रहेंगी.
यूक्रेन के मुद्दे पर लगातार तनाव बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. रूसी अधिकारियों ने जहां पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों में सत्ता संभालने वाले अलगावादी नेताओं से मुलाक़ात की है, वहीं यूक्रेन ने कई शहरों में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है.
इसके अलावा आज बर्मा में विपक्ष की नेता आंग आन सू ची एक प्रेस काफ्रेंस कर सकती है. वो देश के संविधान में बदलाव चाहती है जिसके अनुसार अभी वो देश की राष्ट्रपति नहीं बन सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)