25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे है लोग

फोटो, न. – 2(ओवर लोडेड वाहन)ओवर लोडिंग को लेकर प्रशासन उदासीन क्षमता से अधिक यात्री के कारण हो चुकी कई दुर्घटना सोनो. दुर्घटना रोकने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ओवर लोड यात्री वाहन के खिलाफ चलाने वाले अभियान सोनो-चरकापत्थर क्षेत्र में दम तोड़ते नजर आता है. सोनो से महेश्वरी, चरकापत्थर, अगहरा सहित अन्य दूरस्थ क्षेत्रों […]

फोटो, न. – 2(ओवर लोडेड वाहन)ओवर लोडिंग को लेकर प्रशासन उदासीन क्षमता से अधिक यात्री के कारण हो चुकी कई दुर्घटना सोनो. दुर्घटना रोकने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ओवर लोड यात्री वाहन के खिलाफ चलाने वाले अभियान सोनो-चरकापत्थर क्षेत्र में दम तोड़ते नजर आता है. सोनो से महेश्वरी, चरकापत्थर, अगहरा सहित अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में आने-जाने वाले वाहनों में यात्रियों को ठंूस-ठूंस कर बैठाया जाता है. इतना ही नहीं वाहन के भीतर जगह न मिलने पर यात्रियों को वाहन के छत पर बैठाया जाता है. हद तो तब हो जाती है जब वाहन के पीछे घुंघरू की तरह यात्रियों को लटक कर यात्रा करते देखा जाता है . दिन के उजाले में परिवहन व मोटर अधिनियम को ताक पर रख कर नियमों की धज्जियां उड़ायी जाती है . कई यात्रियों ने बताया कि गणतव्य पर जाने की जल्दी होती है . ऐसे में वाहन जब तक ऊपर-नीचे यात्रियों से नहीं भरते दूसरे वाहन में यात्रियों को बैठने की इज्जत नहीं होती है. सोनो ने पश्चिम क्षेत्र जाने वाले सड़क पर कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. जिसमें अधिकांशत ओवर लोड के कारण दुर्घटनाएं हुई बावजूद इसके ओवर लोड यात्री रोकने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. कुछ ही दिन पूर्व इस समस्या पर डीएम ने गंभीरता दिखाते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ स्वयं सोनो -झाझा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया था. डीटीओ ने स्पष्ट कहा था कि किसी भी वाहन में ओवर लोडिंग के खिलाफ प्रशासन सख्त प्रक्रिया अपनाते हुए कार्रवाई करेगी परंतु सोनो में यह नियम रोज ही तोड़े जा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें