15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमाणु समझौता होने संबंधी दावे को ईरान ने नकारा

तेहरान : ईरान में एक सांसद ने देश के परमाणु वार्ताकारों पर राष्ट्रीय हितों से समझौता करने का आरोप लगाया जिसके बाद सरकार इस दावे को खारिज करने के लिए बाध्य हो गई कि पश्चिम जगत के साथ उसने पहले से ही कोई परमाणु समझौता कर लिया है. वैश्विक शक्तियों के साथ विदेश में हो […]

तेहरान : ईरान में एक सांसद ने देश के परमाणु वार्ताकारों पर राष्ट्रीय हितों से समझौता करने का आरोप लगाया जिसके बाद सरकार इस दावे को खारिज करने के लिए बाध्य हो गई कि पश्चिम जगत के साथ उसने पहले से ही कोई परमाणु समझौता कर लिया है.

वैश्विक शक्तियों के साथ विदेश में हो रही वार्ता को लेकर घरेलू राजनीति में तनाव के संकेत के तौर पर ईरान के विदेश मंत्रलय ने कल उस संसद सदस्य पर मुकदमा दायर करने की धमकी दी जिसने कहा कि इस्लामिक गणराज्य के हितों का उल्लंघन करने वाला एक समझौता किया गया है.

तेहरान में कट्टरपंथी सांसदों का एक समूह लगातार चेतावनी देता रहा है कि ईरान एक अंतरिम समझौते के तहत अमेरिका और अन्य प्रमुख देशों के साथ बातचीत में पहले ही बहुत कुछ गंवा चुका है. इस अंतरिम समझौते के तहत ईरान को प्रतिबंधों से सीमित राहत के एवज में परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगानी पडी है.

देश में हो रहे विरोध के बावजूद ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी और विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारिफ लगातार कह रहे हैं कि 24 नवंबर की समय सीमा तक एक व्यापक समझौता हो सकता है. पश्चिमी देश कठोर समझौता चाहते हैं ताकि ईरान को उस स्तर तक यूरेनियम संवर्धन करने से रोका जा सके जिस स्तर पर इसका उपयोग परमाणु बम बनाने के लिए किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें