आसनसोल: आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत एसबी गोराई रोड (पूर्व) स्थित भगत पाड़ा सेवा समिति के पुराने भवन में रह रहे परिवार के सदस्यों ने रामबंधु तालाब स्थित भगत पाड़ा निवासी रंजीत भगत की पिटाई कर दी.
उसे गंभीर अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. भगत पाड़ा सेवा समिति के सदस्यों व स्थानीय नागरिकों ने लखन पासवान व परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
उनलोगों ने बताया कि समिति के पुराने भवन में लखन को सपरिवार आश्रय दिया गया था. उन्होंने इस मकान में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. सोमवार को विभाग की ओर से विद्युत कनेक्शन देने के लिए कर्मी पहुंचे थे. स्थानीय रंजीत भगत द्वारा इसका विरोध करने पर लाठी, बांस व सांबल से बुरी तरह पिटाई करने लगे. सूचना पाकर वे घटनास्थल पर पहुंचे. उसे बचाया गया. इसके बाद अस्पताल में भरती कराया गया.