17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने किया पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन

जमुई : जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर मे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर 20 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया. मौके पर डीएम श्री तिवारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु पूरे जिले मे कुल 793 टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक […]

जमुई : जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर मे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर 20 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया.

मौके पर डीएम श्री तिवारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु पूरे जिले मे कुल 793 टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में दो लोग जैसे आंगन बाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्ता,ए एन एम और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को लगाया गया है. हर दो से तीन टीम पर निगरानी हेतु 249 पर्यवेक्षक को जिम्मेवारी दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जायेगी.

एक भी बच्चा छूट ना पाये इसका विशेष ध्यान रखना है. मौके पर एसीएमओ डा. राम प्रताप सिंह ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अंजनी कुमार सिंहा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. शुचि प्रसाद सिंह,एमएमसी अरविन्द मिश्र,विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीपी सिंह,अस्पताल उपाधीक्षक डा. विजय कुमार सिंह,जिला इपीडेमियोलोजिस्ट शमीम अख्तर अंसारी व उप शिशु स्वास्थ्य प्रबंधक नरेन्द्र कुमार उपस्थित थे.

इधर गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को मुख्यालय स्थित स्व. दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाने हेतु सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं चौक -चौराहों पर अस्पताल कर्मियों द्वारा पोलियो की दवा पिलायी जा रही है. इस अभियान में कुल 40 टीम कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें