चंदवारा : बालाजी फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ रविवार को मजदूरों ने धरना दिया. इस दौरान पुलिस ने आंदोलन में शामिल सभी मजदूरों को हिरासत में ले लिया. मजदूरों का कहना है कि पुलिस उन्हें जेल भेजे, अन्यथा यहां से निकल कर वे लोग रांची-पटना रोड जाम करेंगे.
कामेश्वर वर्मा ने बताया कि 14 वर्षो से मजदूरों को पीएफ की रसीद नहीं दी जा रही है. स्थानीय मजदूरों की बजाय बाहरी मजदूरों से काम कराया जा रहा है. झामुमो के तत्वावधान में धरना दिया गया. धरना में रंजीत सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, प्रकाश राम, किशुन साव, केदार यादव, वीरेंद्र यादव, ननकू यादव, मनोज सिंह, उमा शंकर विश्वकर्मा, राजीव विश्वकर्मा, पप्पू सिंह, अशोक यादव, दिलीप सिंह, राजीव कुमार आदि शामिल हुए. समाचार लिखे जाने तक सभी मजदूर पुलिस हिरासत में थे.