वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड की एक कंपनी ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो बुजुर्ग लोगों का मददगार साबित हो सकता है. यह रोबोट बुजुर्गो को समय से दवाई खाने और जरूरी संकेतों को याद रखने में मदद करेगा.
जल्द ही यह रोबोट बुजुर्गो का मनोरंजन करते हुए भी दिखेगा. इसके अलावा यह उन्हें चहलकदमी कराने और व्यायाम कराने के लिए भी प्रेरित करेगा.
एक अन्य गेमिंग कंपनी क्राइस्टचर्च स्टिकमेन स्टूडियोज ने बुजुर्गो को ध्यान में रख कर कुंगफू फुंग नाम का एक गेम तैयार किया है, जिसकी मदद से मस्तिष्क घात से पीड़ित लोगों को व्यायाम के जरिये स्वस्थ बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा.
गेमिंग दुनिया से मिलेगी मदद : इस कंपनी ने ऑकलैंड विश्वविद्यालय के साथ किये गये एक करार के तहत इस रोबोट को गेमिंग सुविधाओं से लैस करने का प्रयास शुरू कर दिया है. इस सुविधा से लैस होने के बाद यह रोबोट बुजुर्ग लोगों को दोपक्षीय खेलों की मदद से चलायमान बनाये रखेगा.
एल्डरकेयर नाम के इस रोबोट का विकास दक्षिण कोरिया की कंपनी इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशंस रिसर्च इंस्टीट्यूट के इंटेलीजेंट रोबोट डिवीजन की मदद से तैयार किया गया है.