18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेखा के आने से सुधरी कपिल की टीआरपी

श्राबंती चक्रवर्ती मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए साल के 41वें हफ़्ते में चैनलों की दौड़ में ‘स्टार प्लस’ पहले, ‘कलर्स’ दूसरे, ज़ी टीवी तीसरे, ‘लाइफ़ ओके’ चौथे और सब टीवी पांचवें स्थान पर रहा. इस हफ़्ते आए नए शो ‘इत्ती सी ख़ुशी हो’ या ‘दिल से नाचे इंडियावाले’ कुछ ख़ास टीआरपी नहीं […]

Undefined
रेखा के आने से सुधरी कपिल की टीआरपी 4

साल के 41वें हफ़्ते में चैनलों की दौड़ में ‘स्टार प्लस’ पहले, ‘कलर्स’ दूसरे, ज़ी टीवी तीसरे, ‘लाइफ़ ओके’ चौथे और सब टीवी पांचवें स्थान पर रहा.

इस हफ़्ते आए नए शो ‘इत्ती सी ख़ुशी हो’ या ‘दिल से नाचे इंडियावाले’ कुछ ख़ास टीआरपी नहीं बटोर पाए.

अगर सीरियलों की बात करें तो इस हफ़्ते ‘दिया और बाती हम’ रहा नंबर एक पर.

इस शो में दर्शकों को एक तरफ़ ज़ाकिर का ट्रैक दिखने को मिल रहा है क्योंकि उन्हें पुलिस सेवा से निकाल दिया गया है और संध्या इस बात की तहकीकात कर रही है कि इसके पीछे कौन है.

दूसरी तरफ़ मीनाक्षी का नया रूप देखने को मिल रहा है. शो में सीरियस और लाइट दोनों को अच्छा तालमेल दिखाई दे रहा है.

जोधा अकबर

Undefined
रेखा के आने से सुधरी कपिल की टीआरपी 5

नंबर दो पर रहा ‘साथिया साथ निभाना’. इस शो की रफ़्तार बहुत समय से जैसे थम सी गई है.

गोपी बहु, उनकी सास और परिधि के बीच सब कुछ पहले जैसा है कोई सुधार नहीं. और दूसरी तरफ़ राशि की माँ की रोज़-रोज़ नई साजिश.

नंबर तीन पर रहा, जोधा अकबर.

Undefined
रेखा के आने से सुधरी कपिल की टीआरपी 6

जोधा अकबर तीसरे नंबर पर रहा.

नंबर चार पर रहा ‘कुमकुम भाग्य.’ इस शो को दर्शकों से इतना प्यार नहीं मिल रहा है. कुछ हफ़्ते पहले इसने नंबर एक की जगह हासिल तो कर ली थी उसके बाद ये नीचे आ गया.

पिछले हफ़्ते रेखा जब कॉमेडी नाइट्स पर आईं तो कपिल शर्मा भी फीके पड़ गए. यह रेखा का ही जलवा था कि दर्शक शो को नंबर पाँच पर लेकर गए.

इसके साथ-साथ ‘जमाई राजा’ भी पहुँचे नंबर पाँच पर.

‘बिग बॉस’ की पिछले हफ़्ते की रेटिंग ठीक-ठाक रही लेकिन सप्ताहांत में इसकी रेटिंग थोड़ी बढ़ जाती है क्योंकि सलमान ख़ान आते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें