27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइए की टीम ने आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने को ढूंढ़ा, एक और मदरसा निशाने पर

पानागढ़: बर्दवान खागड़ागढ़ बम विस्फोट कांड की जांच कर रही एनआइए के अधिकारियों को बर्दवान जिले में आतंकियों के एक और मदरसा का पता चला है. सिमुलिया मदरसा खागड़ागढ़ से 15 किलोमीटर दूर सेहरा बाजार में स्थित है. एनआइए ने मदरसा की जानकारी मिलने के बाद वहां भी जांच शुरू की है. अधिकारियों को पता […]

पानागढ़: बर्दवान खागड़ागढ़ बम विस्फोट कांड की जांच कर रही एनआइए के अधिकारियों को बर्दवान जिले में आतंकियों के एक और मदरसा का पता चला है. सिमुलिया मदरसा खागड़ागढ़ से 15 किलोमीटर दूर सेहरा बाजार में स्थित है.

एनआइए ने मदरसा की जानकारी मिलने के बाद वहां भी जांच शुरू की है. अधिकारियों को पता चला है कि यहां भी मदरसे की आड़ में जिहादी क्रियाकलाप और प्रशिक्षण के लिए अपना विशेष ठिकाना बना रहे थे. मदरसे से कई जिहादी पुस्तकें, बालू से भरा बैग व अन्य दस्तावेज बरामद होने की आशंका है. मदरसे का संचालक खागड़ागढ विस्फोट के बाद फरार है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले यहां होटल था. कुछ माह पूर्व ही यह होटल मदरसा में तब्दील हो गया. मदरसा के बिल्डिंग में विद्युत का अवैध कनेक्शन है.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां कुछ युवकों, महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है. मदरसे की खिड़की से अंदर देखने पर पता चला कि वहां कई पुस्तकें व संदेहास्पद सामग्रियां मौजूद हैं.

खागड़ागढ़, बाबुरबाग फिर पहुंची एनआइए की टीम

एनआइए की टीम ने एक बार फिर खागड़ागढ और बाबुरबाग स्थित मकान में तलाशी ली. खागड़ागढ के मकान मालिक अबू हासेम चौधरी से फिर पूछताछ की गयी. स्थानीय मसजिद के इमाम और मिडिलमैन अब्दुल कासेम तथा नसिरुद्दीन से एनआइए के अधिकारियों ने बारी-बारी से पूछताछ की.

हबीबुल के साथियों से पूछताछ

वीरभूम के बोलपुर थाना के मुलुक गांव स्थित संदिग्ध आतंकी हबीबुल के तीन साथियों से एनआइए के अधिकारियों ने एसडीपीओ कार्यालय में पूछताछ की. इस दौरान एनआइए के डीआइजी स्वयं उपस्थित थे. कादेर तथा निमडा से भी पूछताछ की गयी. उनके घरों की भी तलाशी ली गयी.

साइथिया मदरसा में भी ली तलाशी

वीरभूम के साइथिया आइसा ग्राम स्थित मदरसा में संदेह के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान में क्या तथ्य व जानकारियां मिली हैं, फिलहाल पुलिस बताने से कतरा रही है.

उधर, आतंकियों के भारत में प्रवेश को लेकर एनआइए और एनएसजी की रिपोर्ट के बाद बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है. मुर्शिदाबाद-बंगलादेश की सीमा पर हाई अलर्ट है. विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें