बर्दवान: पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़, गैरकानूनी हथियार इस्तेमाल करने और महिला से छेड़खानी आदि के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के करीबी कार्यकर्ता सुजीत घोष सहित सात आरोपियों को बर्दवान थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गुरुवार की रात बर्दवान थाना पुलिस ने बड़ानीलपुर निवासी रंजन पालित की लिखित शिकायत पर तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय कार्यकर्ता सुजीत घोष, तीन पार्टी समर्थक और उनके तीन अंगरक्षकों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने सभी को शुक्रवार बर्दवान अदालत में पेश किया. अदालत ने सुजीत घोष की जमानत याचिका खारिज कर उसे 18 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 19 जून को सुजीत को पुन: अदालत में पेश करने का आदेश दिया गया. मालूम हो कि गुरुवार की रात बड़ानीलपुर मुहल्ले में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में कुछ हमलावरों ने तोड़फोड़ की तथा तृणमूल कर्मियों की पिटायी की.