सिमडेगा : पाकरटांड़ प्रखंड में अपराधियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. इससे विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. विशेष रूप से अपराधियों ने मुखियाओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. आये दिन मुखियाओं को धमकी देने व उनसे लेवी की मांग करने की सूचना मिल रही हैं. परिणाम स्वरूप मुखियाओं में काफी आक्रोश है. अपराधियों के डर से पाकरटांड़ प्रखंड के कैरबेड़ा व केशलपुर पंचायत सचिवालय बंद है
मुखिया व अन्य कर्मी सचिवालय में बैठने से कतरा रहे हैं. पंचायत सचिवालय बंद होने से विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. साथ ही पंचायत वासियों का काम भी रूका पड़ा है. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व ही केशलपुर पंचायत के मुखिया अजीत लकड़ा के घर पर हथियार बंद अपराधियों ने हमला कर दिया था.
इस घटना में मुखिया श्री लकड़ा तो किसी प्रकार बच निकले थे. किंतु उनके परिवार के आठ सदस्यों को अपराधियों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था. अजीत लकड़ा बताते हैं कि अपराधियों ने जीना दूभर कर दिया है.
अपराधियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है. नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी जाती है. श्री लकड़ा कहते हैं कि ऐसे में काम करना मुश्किल है. पुलिस द्वारा सभी पंचायत के मुखिया को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व कैरबेड़ा पंचायत के मुखिया को भी अपराधियों ने धमकी दी थी. जिसके बाद से ही पंचायत सचिवालय बंद है. उन्होंने कहा कि जब से उनके घर पर हमला हुआ है तब से केशलपुर पंचायत सचिवालय भी बंद है.