
दक्षिण-पूर्वी एशिया से यात्रा करके लौटी एक युवती की नाक से तीन इंच लम्बा जोंक निकाला गया है.
ब्रिटेन के एडिनबरा की रहने वाली डैनिएला लिवरानी को कुछ हफ़्तों से नाक से ख़ून आ रहा था.
पिछले गुरुवार जब वो नहा रही थी तब उन्हें महसूस हुआ कि उनकी नाक में कुछ छटपटा रहा है जो कि एक जीव है. जिसके बाद वो अस्पताल गई और अस्पताल में चिमटी की मदद से उसे बाहर निकाला गया.

लिवरानी ने अस्पताल की तारीफ़ करते हुए कहा, "डॉक्टरों ने बहुत अच्छा काम किया, हालांकि ऐसे मामले आमतौर पर उन्हें देखने को नहीं मिलते होंगे."
लिवरानी को लगता है कि ये जोंक उनकी नाक में वियतनाम या कम्बोडिया कि यात्रा के दौरान प्रवेश कर गया होगा. जो नाक में रेंगता हुआ उन्हें कई बार महसूस तो हुआ लेकिन उन्हें लगा कि शायद ख़ून बह रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)