दक्षा वैदकर
फेसबुक पर दोस्त बनाना, ज्यादा-से-ज्यादा लाइक पाना भला किसे पसंद नहीं होगा. हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसकी पोस्ट को लोग लाइक करें और उस पर कमेंट करें. लेकिन कई बार मामला बिगड़ जाता है.
कुछ लोग हमारी फोटो या स्टेटस पर अजीब कमेंट करने लगते हैं. कभी वे हमारी बातों को गलत ठहराते हैं, तो कभी हमारी फोटो का ही मजाक उड़ाते हैं. कुछ लोग तो ऐसे लोगों को हैंडल कर लेते हैं, उन्हें उन्हीं के अंदाज में जवाब दे देते है, लेकिन कुछ ऐसा नहीं कर पाते.
साक्षी भी एक ऐसी ही लड़की है. उसके फेसबुक पर हजारों दोस्त हैं. इनमें से 20-30 को ही वह पर्सनली जानती है.
इन फेसबुक फ्रेंड्स में कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं, जो हर चीज का मजाक उड़ाते हैं. अजीब तरह के कमेंट करते हैं. कुछ महीने पहले साक्षी ने अपना एक अनुभव फेसबुक पर शेयर किया, तो उन लोगों ने उसकी बात को काटना शुरू कर दिया. उसे उल्टा-सीधा कहने लगे. साक्षी को वे कमेंट्स पसंद नहीं आये, तो उसने उन्हें डिलीट कर दिया. उन लोगों ने चैट पर आ कर कहा कि तुम बुराई नहीं सुन सकती.
कमेंट डिलीट कर देती हो. उन्होंने साक्षी को चुनौती भी दी कि हमसे बहस करो और जीत कर दिखाओ. साक्षी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, यह मामला यहां खत्म हो गया, लेकिन धीरे-धीरे साक्षी ने फेसबुक पर चीजें शेयर करना कम कर दिया. पिछले दिनों उसने दोस्तों के साथ अपनी एक फोटो डाली, तो उस पर किसी फेसबुक फ्रेंड ने कमेंट कर दिया कि तुम भूत जैसी दिख रही हो. साक्षी ने फोटो हटा लिया और अब वह डिप्रेशन में है. सवाल यह उठता है कि ऐसी चीजों को कैसे हैंडल किया जाये.
दोस्तों, फेसबुक से बने दोस्तों का हमारी जिंदगी में कोई योगदान नहीं होता. न तो हम उन्हें पर्सनली जानते हैं और न ही वे हमें. ऐसे लोगों की बातों का बुरा मानना ही बेकार है. दूसरी बात यह है कि फेसबुक पर हम दुखी होने के लिए नहीं, बल्कि खुश होने के लिए ऑनलाइन होते हैं, इसलिए जब आपको पता चल जाये कि सामने वाले का स्वभाव ही बुराई निकालना है और मजाक उड़ाना है, तो ऐसे लोगों को तुरंत ब्लॉक कर दें.
बात पते की..
– जिन लोगों का स्वभाव आपसे मेल नहीं खाता है, ऐसे लोगों को आप फेसबुक से हटाते जाएं, ताकि वे आपका मूड खराब न करें.
– जब सामनेवाले के अजीब स्वभाव का पता चल जाये, तो उन्हें अनफ्रेंड करने की बजाय सीधे ब्लॉक करें, ताकि वे आपको मैसेज में तंग न कर पायें.