11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दामाद के साथ’ हुए सौदे को देखे आयोग: मोदी

रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि चुनाव आयोग को हरियाणा सरकार की ओर से कथित तौर पर एक भूमि सौदे को मंजूरी दिए जाने का संज्ञान लेना चाहिए. माना जा रहा है कि मोदी रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच हुए भूमि सौदे की […]

Undefined
'दामाद के साथ' हुए सौदे को देखे आयोग: मोदी 3

रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि चुनाव आयोग को हरियाणा सरकार की ओर से कथित तौर पर एक भूमि सौदे को मंजूरी दिए जाने का संज्ञान लेना चाहिए.

माना जा रहा है कि मोदी रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच हुए भूमि सौदे की तरफ़ इशारा कर रहे थे.

हिसार में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "उनकी सरकार (हरियाणा की हुड्डा) ने चुनाव की आचार संहिता होने के बावजूद भी दामाद को ज़मीन देने के काम को फ़ाइनल कर दिया. उनको मालूम है कि चुनाव नतीजे के बाद दामाद को कुछ मिलने की संभावना नहीं है इसलिए अभी कर्ज़ चुका दो."

मोदी ने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की बात भी कही. वह बोले, "मैं आशा करता हूँ कि चुनाव आयोग इस तरह के लाभप्रद निर्णयों पर गंभीरता से सोचेगा और उचित निर्णय करेगा."

वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि उन पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो वह तत्काल इस्तीफ़ा दे देंगे.

बाहुबलियों का साथ

एक अन्य रैली में मोदी ने जेल में बंद बाहुबलियों पर निशाना साधते देते हुए कहा, "मुझे बाहुबलियों का समर्थन नहीं चाहिए. अगर मैं दिल्ली में बैठा हूँ तो जनता के प्यार की वजह से हूँ, न कि जेल में बैठे खूंखार बाहुबलियों की वजह से."

Undefined
'दामाद के साथ' हुए सौदे को देखे आयोग: मोदी 4

मोदी ने कहा कि वह जहाँ भी जाते हैं कुरुक्षेत्र की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अमरीका और जापान के राष्ट्रपतियों से कुरुक्षेत्र की बात की.

मोदी ने कहा कि मैं कुरुक्षेत्र का ब्रांड एम्बैसडर बन गया हूँ. उन्होंने कहा कि वह हरियाणा को पर्यटन का केंद्र बनाना चाहते हैं.

90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए 15 अक्तूबर को मतदान होंगे. चुनाव परिणाम 19 अक्तूबर को आएँगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें