17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोच्चि में आज से शुरू होगी वनडे की जंग

आदेश कुमार गुप्त खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए इंग्लैंड का निराशाजनक दौरा भूलकर भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को तैयार है. इस बार मुक़ाबले घरेलू मैदान पर होंगे और सामने होगी वेस्टइंडीज. दोनों टीमें बुधवार को कोच्चि में पहला एकदिवसीय मैच खेलने उतरेंगी. भारत की कमान महेंद्र सिंह धोनी, […]

Undefined
कोच्चि में आज से शुरू होगी वनडे की जंग 4

इंग्लैंड का निराशाजनक दौरा भूलकर भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को तैयार है. इस बार मुक़ाबले घरेलू मैदान पर होंगे और सामने होगी वेस्टइंडीज.

दोनों टीमें बुधवार को कोच्चि में पहला एकदिवसीय मैच खेलने उतरेंगी. भारत की कमान महेंद्र सिंह धोनी, तो वेस्टइंडीज़ की कमान ड्वेन ब्रावो के हाथों में होगी.

इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सिरीज़ में करारी मात के बाद भारत ने एकदिवसीय सिरीज़ को 3-1 से अपने नाम किया था.

इससे पता चलता कि भारतीय खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट बेहतर अंदाज़ में खेलते हैं.

भारत का पलड़ा भारी

भारतीय टीम में धोनी के अलावा सुरेश रैना, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, अंबटी रायडू जैसे बल्लेबाज़ हैं तो आलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार तथा स्पिनर अमित मिश्रा हैं.

Undefined
कोच्चि में आज से शुरू होगी वनडे की जंग 5

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सिरीज़ में पांच मुक़ाबले खेले जाएंगे.

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज़ को भारत आने से पहले ही बड़ा झटका तब लगा जब उसके सबसे आक्रामक बल्लेबाज़ क्रिस गेल चोट के कारण सिरीज़ से बाहर हो गए.

इसके अलावा, स्पिनर सुनील नारायण भी संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन के कारण वापस वेस्टइंडीज़ लौट चुके हैं. इससे टीम की ताक़त और आकर्षण दोनो में ज़बरदस्त कमी आई है.

मेहमान अभ्यास मैच हारे

अब टीम का सारा दारोमदार ड्वेन ब्रावो, केरॉन पोलार्ड, अनुभवी आलराउंडर रवि रामपॉल, विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश रामदीन और मर्लॉन सैमुअल्स पर आ गया है.

वेस्टइंडीज़ को दो एकदिवसीय अभ्यास मैच खेलने का अवसर भी मिला लेकिन उसमें उसे भारत ए के हाथों हार का सामना करना पडा. दूसरे अभ्यास मैच में दिनेश रामदीन ने शतक बनाकर ज़रूर कुछ संघर्ष किया.

Undefined
कोच्चि में आज से शुरू होगी वनडे की जंग 6

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ विजय दहिया मानते हैं कि भारत को घरेलू एकदिवसीय सिरीज़ में हराना वेस्टइंडीज़ के लिए मुश्किल होगा. वैसे वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी दिन बड़ा उलटफ़ेर करने की क्षमता रखती हैं.

भारत की कोशिश पांचों वनडे मैच जीतकर अपनी रेटिंग 116 पहुंचाने और नंबर एक का रूतबा बरकरार रखने की होगी.

वैसे कोच्चि में होने वाले मुक़ाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें