सिमडेगा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने कहा कि जिले में विद्युत समस्या गंभीर है जिसे शीघ्र दूर किया जायेगा. इस संबंध में विद्युत विभाग के जीएम से बात हुई तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
पावर ग्रीड का काम भी शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. राज्यपाल के सलाहकार श्री कुमार मंगलवार को सिमडेगा दौरा पर आये तथा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सुदृढ़ किया जायेगा तथा विशेष रूप से एनआरएचएम योजना को जिले में प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिले में नक्सल समस्या उतनी गंभीर नहीं है फिर भी इसे हलके में नहीं लिया जा सकता है. नक्सल समस्या को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. शिक्षा से संबंधित उन्होंने कहा कि राज्य में 65 हजार शिक्षकों की बहाली हुई.
जिले में शिक्षकों की जो कमी है उसे पूरा किया जायेगा. उक्त शिक्षकों को प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. हाई स्कूल में खाली पड़े पदों को पूरा करने के लिये अस्थायी तौर पर शिक्षकों की बहाली की जायेगी.
बहाली की प्रक्रिया जुलाई तक पूरी जायेगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल को भी सुदृढ़ किया जायेगा. इस अवसर पर डीजीपी राजीव कुमार, आइजी अभियान एसएन प्रधान, आइजी सीआरपीएफ एमभी राव , डीसी प्रवीण कुमार टोप्पो, एसपी प्रभात कुमार उपस्थित थे.