23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरीकी बंधक की मां की चरमपंथियों से अपील

इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के कब्ज़े में चल रहे अमरीकी पत्रकार स्टीवन सॉटलॉफ़ की मां ने उनकी रिहाई की अपील की है. शर्ली सॉटलॉफ़ ने अपनी वीडियो अपील सीधे इस्लामिक स्टेट के नेता अबु बक्र अल-बग़दादी से की है. स्टीवन सॉटलॉफ़ को उस वीडियो के अंत में दिखाया गया है जिसमें अमरीकी पत्रकार जेम्स फॉली […]

इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के कब्ज़े में चल रहे अमरीकी पत्रकार स्टीवन सॉटलॉफ़ की मां ने उनकी रिहाई की अपील की है.

शर्ली सॉटलॉफ़ ने अपनी वीडियो अपील सीधे इस्लामिक स्टेट के नेता अबु बक्र अल-बग़दादी से की है.

स्टीवन सॉटलॉफ़ को उस वीडियो के अंत में दिखाया गया है जिसमें अमरीकी पत्रकार जेम्स फॉली की हत्या दिखाई गई है.

उस वीडियो में एक चरमपंथी कह रहा है कि सॉटलॉफ़ की ज़िंदगी अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अगले क़दम पर निर्भर करेगी.

अमरीका ने हाल ही में इराक़ में इस्लामिक स्टेट के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.

वीडियो संदेश

वीडियो संदेश में शर्ली सॉटलॉफ़ ने अपने पुत्र को एक ऐसा पत्रकार बताया है जो मध्य-पूर्व में ‘तानाशाहों के हाथों मुसलमानों के दमन’ को उजागर करता रहा है.

अपने संदेश में वह कहती हैं, "स्टीवन अमरीकी सरकार की कार्रवाईयों को प्रभावित नहीं कर सकते. मुझे लगता है कि आप यानी ख़लीफ़ा जीवनदान दे सकते हैं. मैं आपसे अपने बच्चे की रिहाई की मांग करती हूं."

पिछले हफ़्ते सामने आए वीडियो में स्टीवन सॉटलॉफ़ को अंत में दिखाया गया था.

वीडियो के अंत में चरमपंथी सॉटलॉफ़ का कॉलर पकड़कर कहता है, "ओबामा, इस अमरीकी नागरिक की ज़िंदगी आपके अगले क़दम पर निर्भर है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें