एबिलिटी अनलिमिटेड भारत का पहला डांस-थिएटर है, जो उन लोगों को नृत्य-नाट्य में प्रशिक्षित करता है और उनमें भविष्य की संभावनाएं जगाता है, जो शारीरिक या अन्य प्रकार की अक्षमता से गुज़र रहे हैं.
यह प्रयास डिसएबल युवाओं में न सिर्फ आत्मसम्मान भरता है, बल्कि उनकी शख्सीयत को विस्तार भी देता है. शायद कला ही इस दिशा में पहला साधन हो सकती थी, यही सोच कर सैयद सलाहुद्दीन पाशा और रानी ख़ानम ने आमद के साथ मिलकर क्लासिकल, लोक और मॉडर्न डांस कोरियोग्राफी के ज़रिये एक ऐसा सिलसिला शुरू किया है, जो दुनिया में एक मिसाल है.
इस सिलसिले को वो थिरैपेटिक थियेटर कहते हैं. यहां देखिए इस प्रयास से निकली कुछ प्रस्तुतियों के स्टिल्स, ये किसी भी मायने में नवसिखुओं या शौकिया डांस करनेवालों का खेल नहीं है. रामायण ऑन ह्वील्स, दुर्गा, मार्शल आर्ट्स ऑन ह्वील्स, भगवत गीता, कृष्णा-द ब्ल्यू गॉड जैसी चर्चित प्रस्तुतियां इन्होंने दी है.