भारत सरकार का कहना है कि वो कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान चाहती है और इसके लिए वो पाकिस्तान के साथ न सिर्फ़ संवैधानिक दायरे में रहकर बल्कि इंसानियत के दायरे में जाकर भी बातचीत को तैयार है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा के जवाब में कहा, “हम कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान चाहते हैं. हम संवैधानिक दायरे में रहकर किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार हैं और अगर ज़रूरत पड़ी तो इंसानियत के दायरे में भी.”
उन्होंने कहा कि इसके लिए वो विपक्षी दल कांग्रेस का सहयोग भी चाहते हैं.
घुसपैठ की समस्या
राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार पाकिस्तान से घुसपैठ की समस्या को ख़त्म करने के मुद्दे पर भी बातचीत को तैयार है.
गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के उन विद्रोहियों और नक्सलियों से सरकार बातचीत करने के लिए तैयार हैं जो हिंसा छोड़कर बातचीत करना चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)