21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगों की बारिश में रंगी छतरियां

कुछ तस्वीरें जिनमें सिमटी है दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की हलचल. वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में ‘आर्ट इन द ट्रेन’ परियोजना के तहत अर्मांडो रेवेरॉन की 100 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. इस कला परियोजना का मक़सद स्थानीय कलाकारों के बारे में लोगों की जागरुकता को बढ़ाना और रोज़ काराकास आने वाले लोगों की यात्रा […]

कुछ तस्वीरें जिनमें सिमटी है दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की हलचल.

वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में ‘आर्ट इन द ट्रेन’ परियोजना के तहत अर्मांडो रेवेरॉन की 100 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. इस कला परियोजना का मक़सद स्थानीय कलाकारों के बारे में लोगों की जागरुकता को बढ़ाना और रोज़ काराकास आने वाले लोगों की यात्रा को सुखद बनाना है.

मंगलवार को माल्टा के मुख्य पावर स्टेशन में गड़बड़ी और उसी समय एक विद्युत वितरण केंद्र में हुए धमाके के चलते देश भर में अँधेरा छा गया. इससे माल्टा में कई घंटे बिजली गायब रही.

13 अगस्त को क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के 88वें जन्मदिन के मौक़े पर क्यूबा के फ़ोटोग्राफ़र रॉबर्टो चिली ने ‘फिदेल एस फिदेल’ नाम से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया है. इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में पत्रकार दिख रहे हैं.

यह अफ्रीकी आप्रवासी व्यक्ति कंबल ओढ़ कर रेड क्रॉस के एक टेंट के अंदर दिख रहा है. हर साल बहुत से अफ़्रीकी लोग मुश्किल समंदरी सफर तय करके ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से यूरोप में घुसने की कोशिश करते हैं. स्पेन की आपात सेवाओं ने मंगलवार को ऐसे 920 लोगों को पकड़ा.

दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस से पहले आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल परेड में जब गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया जा रहा था, उसकी साक्षी ये गिलहरी भी बनी.

लंदन के स्टैंफॉर्ड ब्रिज में रियल सोसाइडेड और चेल्सी के बीच हो रहे सद्भावना मैच के दौरान डीगो कोस्टा अपना पहला गोल करने के बाद ख़ुशी मना रहे हैं.

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में ये महिला इस दीवार के साथ अपनी तस्वीर खिंचा रही है.

दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में विशेष प्रार्थना की तैयारियां हो रही हैं. यहां 14-18 अगस्त के बीच पोप फ्रांसिस का दौरा होने वाला है. ब्राज़ील और मध्य पूर्व के बाद पोप फ्रांसिस का ये तीसरा विदेश दौरा है.

ज़्यूरिख़ में चल रही यूरोपियन चैंपियनशिप में यूक्रेन की हाना रिझिकोवा महिलाओं की चार सौ मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता के दौरान गिर पड़ीं. उस समय वो प्रतियोगिता जीतने ही वाली थीं.

जर्मनी के हाइनर्सडोर्फ़ में सूर्यास्त का एक ख़ूबसूरत दृश्य.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें