भारत प्रशासित कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दस्ते पर चरमपंथी हमले की ख़बर है. इस हमले में सात जवान घायल हो गए हैं.
ये हमला तब हुआ जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ही भारत प्रशासित कश्मीर का दौरा करने वाले हैं.
कश्मीर स्थित बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर के मुताबिक ये हमला बीएसएफ की 59वीं बटालियन की टुकड़ी पर हुआ. यह टुकड़ी अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था में तैनात थी और ड्यूटी पूरी होने पर वापस लौट रही थी.
उन पर नेशनल हाइवे पर श्रीनगर के पांपोर के पास ऊँची ढलान से चरमपंथियों ने हमला किया.
घायलों को आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की स्थिति स्थिर बताई गई है.
पीएम का दौरा
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत प्रशासित कश्मीर के अपने दौरे पर लेह, लद्दाख और करगिल जाएंगे. वे करगिल में पॉवर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.
इससे पहले वे लेह में 45 मेगावाट बिजली परियोजना की शुरुआत करेंगे. लेह में प्रधानमंत्री 330 किलोमीटर लंबी लेह-श्रीनगर ट्रांसमिशन लाइन की आधारशिला रखेंगे.
इस दौरे में प्रधानमंत्री विवादास्पद सीमा रेखा तक नहीं जाएंगे. वे इस बार सियाचिन भी नहीं जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका दूसरा कश्मीर दौरा है.
उनकी यात्रा को सामरिक और रणनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, ऐसे बीएसएफ दस्ते पर चरमपंथियों का हमला ध्यान आकर्षित करने के मंसूबे से हो सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)