तुर्की में प्रधानमंत्री रचैप तैय्यप एर्दोआन को राष्ट्रपति चुनावों का विजेता घोषित किया गया है.
तुर्की में पहली राष्ट्रपति का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया गया है.
राजधानी अंकारा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए एर्दोआन ने कहा कि वो सामाजिक मेलमिलाप का नया दौर शुरू करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि यो लोकतंत्र की जीत हुई है, तुर्की की जीत हुई है.
बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि तुर्की की राजनीति में पिछले एक दशक से एर्दोआन का दबदबा है, लेकिन उनकी छवि विवादास्पद भी रही है.
उनके आलोचक उन पर तानाशाही रवैया रखने का आरोप लगाते हैं. साथ ही धर्मनिरपेक्ष देश तुर्की में उनके इस्लामी रुझान की भी आलोचना की जाती है.
राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोआन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी एकमेलेदीन इसानोग्लु ने उन्हें बधाई दी है.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)