23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुवार्स का पंचायत चुनाव मोरचा के लिए अग्निपरीक्षा

दार्जिलिंग : तराई-डुवार्स क्षेत्र के 396 मौजों को जीटीए में शामिल कराना ही गोजमुमो का चुनावी मुद्दा है. यह कहना है मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष व जीटीए चेयरमैन प्रदीप प्रधान का. उन्होंने कहा कि जुलाई महीने मं डुवार्स में पंचायत चुनाव संपन्न होगा. मारेचा व झारखंड मुक्ति मोरचा गठबंधन कर पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला […]

दार्जिलिंग : तराई-डुवार्स क्षेत्र के 396 मौजों को जीटीए में शामिल कराना ही गोजमुमो का चुनावी मुद्दा है. यह कहना है मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष व जीटीए चेयरमैन प्रदीप प्रधान का.

उन्होंने कहा कि जुलाई महीने मं डुवार्स में पंचायत चुनाव संपन्न होगा. मारेचा व झारखंड मुक्ति मोरचा गठबंधन कर पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है. डुवार्स क्षेत्र के सभी पंचायत सीटों पर मोरचा व झामुमो गठबंधन कर उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि डुवार्स के पंचायत चुनाव को लेकर मोरचा आशावादी है. मोरचा का उम्मीद है कि चुनाव में मोरचा उम्मीदवारों की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि 12 जून को राज्यपाल के साथ जीटीए सभासदों की बैठक होगी. जीटीए चीफ विमल गुरुंग व राज्यपाल एमके नारायणन के बैइक के बाद विमल गुरुंग डुवार्स के लिए रवाना हो जायेंगे. वहां चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें