मीडिया में हर हफ़्ते बहुत कुछ छपता है इनमें से कई बातें ऐसी होती हैं, जिनके बारे में शायद हमें पता नहीं होता. पढ़िए ऐसी ही 10 रोचक बातों के बारे में-
1. इंसानों का ख़ुशी के प्रति गहरा आकर्षण होता है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि ख़ुशी का भी एक गणितीय फ़ॉर्मूला है.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें (क्यूज़ेड)
2. निएंडरथल मानव धातु की छड़ पर भुना कबूतर खाते थे.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें (द गार्डियन)
3. भारत में लंबे समय तक अनुपस्थित रहने का रिकॉर्ड जीव विज्ञान की एक अध्यापिका ने बनाया है जो छुट्टी के बाद 23 सालों तक काम पर वापस नहीं आईं.
4. चींटियों के हर परिवार की अपनी ख़ासियत होती है.
5. अमरीका के ओक्लाहामा में गांजे की औसत क़ीमत लगभग तीन बोतल बियर के बराबर है.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें ‘वाशिंगटन पोस्ट’
6. कछुए एक मील (1.6 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकते हैं.

7. ईल मछली पर ध्वनि प्रदूषण का विपरीत असर होता है.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें (स्मिथसोनिएन)
8. मेसा, एरिज़ोना अमरीका का सबसे बड़ा रूढ़िवादी शहर है.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें (द इकॉनमिस्ट)
9. अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस शटल में रात में सोने के लिए छह घंटे से भी कम समय मिलता है.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें (डेली टेलीग्राफ़)
10. शीतकालीन नींद के दौरान ग्रिज़ली भालू के शरीर में टाइप-टू डायबिटीज के लक्षण दिखाई देते हैं.
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें (न्यू साइंटिस्ट)
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)