इसराइली सेना ने कहा है कि ग़ज़ा से उसकी तरफ़ दो रॉकेट दागे गए हैं, जिसके लिए एक बार फिर इसराइल ने ‘आतंकवादियों’ को ज़िम्मेदार बताया गया है.
इसराइल का कहना है कि 72 घंटे के संघर्ष विराम की समयसीमा खत्म होने से तीन घंटे पहले ही इसका उल्लंघन कर दिया गया है.
इससे पहले इसराइल ने कहा था कि वह संघर्ष विराम बढ़ाने के लिए तैयार है. काहिरा में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो रही है पर हमास के अनुसार जब तक इसराइल ग़ज़ा की नाकेबंदी ख़त्म नहीं करता, वो संघर्ष विराम आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं है.
एक महीने से जारी संघर्ष में लगभग 1900 फ़लस्तीनी मारे गए हैं जबकि इसराइल का कहना है कि तीन आम लोगों समेत 67 इसराइलियों की जान गई है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पहले संघर्ष विराम लागू करने और फिर इसे बढ़ाने की बात कही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)