23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़: एनटीपीसी प्लांट में आठ लोग झुलसे

आलोक प्रकाश पुतुल बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए छत्तीसगढ़ के कोरबा में एनटीपीसी के एक पावर प्लांट में गर्म राख में दो इंजीनियरों समेत आठ लोगों के झुलसने की ख़बर है. एनटीपीसी के अधिकारियों के अनुसार इन दिनों पावर प्लांट में वार्षिक मेंटेनेंस का काम चल रहा है. बुधवार की रात पावर प्लांट की 7 […]

Undefined
छत्तीसगढ़: एनटीपीसी प्लांट में आठ लोग झुलसे 2

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एनटीपीसी के एक पावर प्लांट में गर्म राख में दो इंजीनियरों समेत आठ लोगों के झुलसने की ख़बर है.

एनटीपीसी के अधिकारियों के अनुसार इन दिनों पावर प्लांट में वार्षिक मेंटेनेंस का काम चल रहा है. बुधवार की रात पावर प्लांट की 7 नंबर इकाई में काम चल रहा था, उसी समय बॉयलर का पाइप फट गया.

इस पाइप के फटने से दो इंजीनियर समेत आठ लोग गर्म राख की चपेट में आ कर झुलस गए. हादसे में झुलसने वाले सभी ठेके पर काम करने वाले मज़दूर हैं, जो इंडवेल कंपनी के लिए काम करते हैं.

इन सभी घायलों को एनटीपीसी कोरबा के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के लिए रवाना किया गया है.

कोरबा शहर को छत्तीसगढ़ का पावर हब कहा जाता है. जहां एनटीपीसी के पावर प्लांट की सात इकाइयां हैं, जिनकी क्षमता 2600 मेगावॉट है.

इस पावर प्लांट से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात के अलावा दमन द्वीव, गोवा और दादर नगर हवेली को बिजली की आपूर्ति होती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें