आसनसोल: स्थानीय रवींद्र भवन के निकट सेवानिवृत्त आयकर कर्मी निर्मल कुमार साहा से शुक्रवार की दोपहर मोटरबाइक राइडरों ने एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. श्री साहा ने आसनसोल दक्षिण पुलिस फांड़ी में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार वीरभूम निवासी श्री साहा आसनसोल में आयकर आयुक्त के निजी सचिव पद थे.
सेवानिवृत्त होने पर उन्होंने अपना बैंक खाता बीएनआर के निकट भारतीय स्टेट बैंक की आसनसोल मुख्य शाखा में रखा था. शुक्रवार को वे बैंक से एक लाख रुपये की निकासी कर एक बैग में रखा. बैंक से निकल कर वह घर वापस जा रहे थे. रवींद्र भवन के पास पहुंचते ही उनसे रुपये भरा बैग मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने छीन लिया.
इसके बाद वे फरार हो गये. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बैंक के पास प्रति दिन की तरह शुक्रवार को भी पुलिस की मोबाइल वैन थी. लेकिन अपराधियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अपराधी अपना कार्य कर आसानी से इसके बावजूद छिनतई की घटना होना पुलिस के लिए अपराधियों की खुली चुनौती है. घटना के बाद श्री शाहा ने आसनसोल दक्षिण पुलिस फांड़ी में छिनतई की शिकायत दर्ज करायी.