औगाडौगू : उत्तरी बुर्कीना फासो में माली से लगती सीमा पर स्थित सुरक्षा चौकी पर हुए हमले में कम से कम पांच जवान और पांच आम नागरिक मारे गये. पश्चिम अफ्रीकी देश के उत्तरी क्षेत्र में अकसर हमले होते रहते हैं.
इस संबंध में एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि सोमवार तड़के बड़ी संख्या में पहुंचे हथियारबंद लोगों ने ओउर्सी स्थित सुरक्षा चौकी पर हमला किया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कई घंटे तक संघर्ष हुआ. इस बीच, हमलावर चौकी में घुसने में कामयाब हो गये. इसमें पांच सुरक्षाकर्मी और पांच आम नागरिक भी मारे गये. देश के उत्तरी प्रांतों में लगातार जिहादी हमले हो रहे हैं.
रविवार को ऐसे ही एक हमले में उत्तरी बुर्कीना फासो शहर के उप-महापौर समेत चार लोग मारे गये थे. बुर्कीना फासो आर्थिक रूप से कमजोर और राजनीतिक रूप से अस्थिर देश है. इसके सुरक्षाबलों के पास पर्याप्त हथियार नहीं हैं. उन्हें उचित प्रशिक्षण नहीं मिला है और बल धन की कमी से भी जूझ रहा है.