<p>भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 78 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में देश के कुछ जाने-माने खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है. </p><p>भाजपा ने जानी-मानी रेसलर बबीता फोगाट को दादरी से टिकट दिया है. बबीता फोगाट हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं हैं.</p><p>ओलंपिक पदक विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह को भी भाजपा द्वारा नामित 78 उम्मीदवारों की लिस्ट में जगह मिली है.</p><figure> <img alt="योगेश्वर दत्त" src="https://c.files.bbci.co.uk/AC51/production/_109031144_f1f60e00-2845-4012-9749-01883df49fcf.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से टिकट दिया गया है वहीं संदीप सिंह पिहोवा से चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री खट्टर ने 2014 में करनाल सीट से जीत दर्ज की थी.</p><p>हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. जारी सूची में मौजूदा 38 विधायकों को टिकट दिया गया है लेकिन सात विधायकों को टिकट नहीं मिल सका है.</p><figure> <img alt="मनोहर लाल खट्टर" src="https://c.files.bbci.co.uk/FA71/production/_109031146_db625794-dd2b-41b5-a802-2afc74cbe586.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को टोहाना से टिकट दिया गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता खिलाड़ी सुरेंदर पुनिया को भी बरवाला से चुनावी मैदान में उतारा गया है. नारनौंद से कप्तान अभिमन्यु और बादली से ओम प्रकाश धनखड़ चुनाव लड़ेंगे. </p><p>चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का हाल ही में ऐलान किया था. महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 24 अक्तूबर को होगी. </p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1178629974862884866">https://twitter.com/ANI/status/1178629974862884866</a></p><p>दोनों राज्यों में ईवीएम मशीन के द्वारा ही मतदान कराए जाएंगे. महाराष्ट्र में 1.8 लाख ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि हरियाणा में एक लाख तीस हज़ार ईवीएम मशीनों के द्वारा मतदान प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.</p><p>हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. हरियाणा में 1.82 करोड़ मतदाता हैं. साल 2014 के चुनावों में बीजेपी को 47 सीटें हासिल हुई थीं. जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं.</p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49779573?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">महाराष्ट्र-हरियाणा में कब होंगे चुनाव और कब आएगा नतीजा</a></p><p>नामांकन दाख़िल करने की आख़िरी तारीख़ 4 अक्तूबर है. वहीं नाम वापस लेने की तारीख़ सात अक्तूबर है. </p><p>लोकसभा चुनावों के बाद यह इस साल के पहले विधानसभा चुनाव हैं. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को ख़त्म हो रहा है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-43733360?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्या इस बार गोल्ड के लिए तैयार हैं बबीता फोगट?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-40155771?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भारत-पाक मैच का रोमांच देख पलटीं बबीता फोगाट</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49710170?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">हरियाणा में NRC लागू करेंगे: मनोहर लाल खट्टर</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो सकते हैं.)</strong></p>
हरियाणा विधानसभा चुनाव: बबीता, योगेश्वर और संदीप खेलेंगे भाजपा की पारी
<p>भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 78 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में देश के कुछ जाने-माने खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है. </p><p>भाजपा ने जानी-मानी रेसलर बबीता फोगाट को दादरी से टिकट दिया है. बबीता फोगाट हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं हैं.</p><p>ओलंपिक पदक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement