फ़िल्म ‘राजा नटवरलाल’ से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक. फ़िल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी हैं.
हुमैमा इससे पहले ‘बोल’ और ‘इश्क़ ख़ुदा’ जैसी पाकिस्तानी फ़िल्में भी कर चुकी हैं. वो पाकिस्तान में टीवी का भी एक जाना-माना चेहरा हैं.
पाकिस्तानी गायिका और अभिनेत्री मीशा शफ़ी भी बॉलीवुड में किस्मत आज़मा चुकी हैं.
वो फ़रहान अख़्तर के साथ फ़िल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में नज़र आई थीं. इसके अलावा वो मीरा नायर की फ़िल्म’द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ में भी काम कर चुकी हैं.
पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लॉरेन हिमेश रेशमिया के साथ फ़िल्म ‘कजरारे’ और रणदीप हुडा के साथ ‘मर्डर 3’ कर चुकी हैं.
फ़िलहाल वो उर्दू फ़िल्म ‘अंजुमन’ में काम कर रही हैं. सारा लॉरेन का पहले नाम मोना लिज़ा था.
सारा, फ़िल्मों में आने से पहले पाकिस्तान में कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं.
उन्होंने 2003 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वो पाकिस्तान में मॉडलिंग भी करती हैं.
पाकिस्तान की फ़िल्मों और टीवी का जाना-माना चेहरा वीना मलिक . वो रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ से भारत में चर्चित हुईं.
उन्होंने ‘दाल में कुछ काला है’ और ‘ज़िंदगी 50-50’ जैसी कुछ हिंदी फ़िल्में कीं, लेकिन फ़िल्मों से ज़्यादा वो तमाम विवादों में पड़ने की वजह से ज़्यादा चर्चा में रहीं.
पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने महेश भट्ट की फ़िल्म ‘नज़र’ से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन उसके बाद वो हिंदी फ़िल्मों से ग़ायब हो गईं.
साल 2012 में उन्होंने अपना करियर ना चलने के पीछे कथित तौर पर महेश भट्ट को दोषी ठहराया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस बात से पल्ला झाड़ लिया था.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)