अमरीका और संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ”इसराइल और हमास गज़ा में मानवीय आधार पर 72 घंटों के संघर्ष विराम पर राज़ी हो गए हैं”.
विदेश मंत्री जॉन केरी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने इस बारे में एक साझा बयान जारी किया.
ये संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे से लागू हो जाएगा.
गज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल ने गज़ा पर 8 जुलाई को हमले शुरु किए थे. इन हमलों में अब तक 1422 फ़लस्तीनी मारे गए हैं जिनमें से ज़्यादातर आम नागरिक हैं.
इस लड़ाई की वजह से हज़ारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.
हमास की तरफ़ से किए जा रहे रॉकेट हमलों को रोकने के लिए इसराइल की तरफ़ से की जा रही कार्रवाईयों की आलोचना हो रही है.
इस लड़ाई में इसराइल के 58 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें से ज़्यादातर सैनिक हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)