बर्नपुर: द इंस्टीच्यूशनल इंजीनियर्स (इंडिया) आसनसोल लोकल सेंटर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बर्नपुर क्लब में पर्यावरण आधारित कार्यक्रम आयोजित किया. उद्घाटन इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) के सीइओ नरेंद्र कोठारी ने दीप-प्रज्वल्लित कर किया. मौके पर इडी (पीएंडए) प्रदीप सहाय, इडी (फाइनेंस) सुधीर कुमार, इडी (वर्क्स) आइसी साहू, महाप्रबंधक इंद्रनील गुहा, महाप्रबंधक एके रथ मुख्य रूप से मौजूद थे.
संचालन डीजीएम बलराम भट्टाचार्य ने किया. पर्यावरण विषय पर दो पेपर रखे गये. पहले में पर्यावरण के मुद्दे पर सेल की पहल और दूसरे में आइएसपी में पर्यावरण को लेकर किये जाने वाले कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गयी थी.
सीइओ श्री कोठारी ने कहा कि नये प्लांट में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है, इससे प्रदूषण नहीं होगा. पर्यावरण को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया गया है. इससे कर्मी आराम से कार्य करेंगे तथा शहर प्रदूषण मुक्त रहेगा. इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का स्लोगन ‘फूड, इट एंड सेव’ है, इसलिए इस बात का ख्याल रखना होगा कि भोजन उतना ही ले, जितना खा पाये. भोजन बरबाद न होने दे. पर्यावरण को शुद्ध रखने, प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने और पौधारोपण करने पर जोर दिया गया.