सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म किक के माध्यम से दर्शकों के लिए ईदी लेकर आये हैं. एक्टिंग के साथ इस फिल्म में उन्होंने तीन गाने भी गाये हैं. उनके लिए इस फिल्म का निर्माण भी बेहद मजेदार रहा है. पेश है सलमान से अनुप्रिया अनंत की बातचीत के मुख्य अंश..
सलमान, आपकी फिल्मों के संवाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय होते हैं? इसकी कोई खास वजह?
मैं नहीं मानता कि सिर्फ मेरी फिल्मों के संवाद लोकप्रिय होते हैं. यह तो राइटर का कमाल होता है कि वह कैसे शब्द डाले और कितने कम शब्दों के इस्तेमाल में वह खुद को स्थापित कर दे. सलीम-जावेद जिस तरह के संवाद लिखा करते थे, यह कमाल उनका था, न कि कलाकार का. हां, उसे भलिभांति हम कलाकार निभाते जरूर हैं. मगर यह राइटर की खूबी होती है कि वह किस तरह सही जगह पर सीन के मुताबिक इंपैक्ट क्रिएट करता है.
जुम्मे की रात है गाना बेहद लोकप्रिय है. इस गाने की मेकिंग के बारे में कुछ बताएं?
यह गाना मुङो भी बेहद पसंद है. इसमें डांस करने में मुङो बेहद मजा आया. हां, निश्चित तौर पर कुछ दिक्कतें कोरियोग्राफर को हुई होगी, क्योंकि यदि आप गाने का लोकेशन देखें, तो अंदाजा हो जायेगा कि ऐसे गानों के फिल्मांकन में काफी मशक्कत होती है.
फिल्म में आपने जिस बाइक का इस्तेमाल किया है, हमने सुना है, वह आपके पिताजी की है?
नहीं, वह पापा की बाइक नहीं है. दरअसल, वैसी सेम बाइक मेरे उनके पास है और हम बचपन में उस पर खूब घूमे हैं. सो, इस बाइक से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं और यह मेरा ही आइडिया था कि इसी मॉडल की बाइक का इस्तेमाल किया जाये. पिछले कुछ दौर में ऐसी बाइक फिल्मों में कम नजर आयी हैं. फिल्म का टाइटिल किक है. क्या इस किक का कोई खास मतलब है?
यह किक फुटबॉल वाली किक नहीं है और न ही मोटरसाइकिल वाली. इस किक का मतलब है कि हर किसी को जिंदगी में एक किक चाहिए, जिसे आप आमतौर पर पिकअप कहते हैं. या फिर कहते हैं कि अरे! यहां एक चांस मिल जाये, या एक मौका मिल जाये. एक फोर्सिग फैक्टर जिससे आपमें फिर से चुस्ती आ जाती है, यह वही किक है.
अचानक, फिल्म में गाना गाने की धुन कहां से सवार हुई?
ऐसा कुछ पहले से तय नहीं था. पहले तो सोनू निगम ने ही इन गानों को गाया था, लेकिन फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर को लगा कि मुङो ये गाना गाना चाहिए. मैंने भी सोचा कि चांदी की डाल पर सोने का मोर गाना गाया तो दर्शकों ने पसंद किया. मैं खाली वक्त में गुनगुनाता भी रहता हूं, लेकिन इस फिल्म में गाने गाये हैं, तो इसका यह मतलब नहीं कि आगे जो भी फिल्में आयेंगी, उनमें भी गाऊंगा. मूड था तो गा दिया. वैसे, मैं बता दूं कि इसमें मुङो साजिद, वाजिद और कमाल खान (सिंगर) ने मदद की. वह मेरे शब्दों को दुरुस्त कर देते थे. मुङो खुशी है कि अब तकनीक के माध्यम से किसी भी बेसूरे को सुरीला बनाया जा सकता है. तो, जरूरत पड़ने पर कलाकार को सिंगर भी बना दिया गया.
आप जैकलीन और नरगिस की काफी तारीफ कर रहे हैं?
हां, मुङो वह हर व्यक्ति पसंद है, जो काफी मेहनती है. मैं महसूस करता हूं कि इन दोनों में टैलेंट है. नरगिस ने क्या डांस किया है और जिस तरह वह स्पार्क के साथ डांस करती हैं, वह कमाल है. जैकलीन भी इसी तरह काफी मेहनती हैं. मैं और साजिद इस बात को लेकर क्लियर थे कि हमें इस फिल्म में मेरे साथ उसे कास्ट करना है, जिसके साथ मैंने पहले काम नहीं किया है. जैकलीन किरदार में फिट बैठ रही थीं. सो, हमने उन्हें लिया. वह अभी भी आश्चर्य करती हैं कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली. लोग भी उन्हें बार-बार ताने कस रहे हैं कि जैसे उन पर कोई एहसान हुआ है. लेकिन, सच यह है कि मैं जैकलीन को इस फिल्म से पहले नहीं जानता था. इस फिल्म में काम करने के बाद मुङो एहसास हो रहा है कि वह अच्छी और टैलेंटेड अभिनेत्री हैं और किक की कहानी के मुताबिक वही सबसे परफेक्ट मैच थीं.