18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब हताश अमिताभ को ‘रोका मनोज कुमार ने’

मधु पाल मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए देशभक्ति से लबरेज़ फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर मनोज कुमार 24 जुलाई को 77 साल के हो गए. इस मौक़े पर उन्होंने बीबीसी से ख़ास बातचीत में अपनी कई दिलचस्प बातें बताईं और तस्वीरें साझा कीं. ये तस्वीर है साल 1965 में रिलीज़ हुई मनोज कुमार […]

देशभक्ति से लबरेज़ फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर मनोज कुमार 24 जुलाई को 77 साल के हो गए.

इस मौक़े पर उन्होंने बीबीसी से ख़ास बातचीत में अपनी कई दिलचस्प बातें बताईं और तस्वीरें साझा कीं.

ये तस्वीर है साल 1965 में रिलीज़ हुई मनोज कुमार की फ़िल्म ‘शहीद’ की, जो क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन पर आधारित थी.

उन्होंने साल 1957 में बतौर अभिनेता फ़िल्म ‘फ़ैशन’ से अपना करियर शुरू किया. उसे वो अपनी पसंदीदा फ़िल्म भी मानते हैं.

ज़्यादातर फ़िल्मों में उनके किरदार का नाम भारत था, इस वजह से लोग उन्हें ‘भारत कुमार’ भी कहने लगे.

मनोज कुमार ने बीबीसी को बताया कि जब लगातार विफलताओं से हताश होकर अमिताभ बच्चन मुंबई छोड़कर अपने मां-बाप के पास दिल्ली वापस जा रहे थे तब उन्होंने अमिताभ को रोका और अपनी फ़िल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ में मौक़ा दिया.

मनोज कुमार कहते हैं, "जब लोग अमिताभ को नाकामयाबी की वजह से ताने दे रहे थे, तब भी मुझे उन पर पूरा भरोसा था कि वो एक दिन बहुत बड़े स्टार बनेंगे."

मनोज कुमार ने इस फ़िल्म का निर्देशन भी किया था. मनोज कुमार ने बताया कि उनकी फ़िल्म ‘पूरब और पश्चिम’ में काम करने के लिए दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी सायरा बानो को मनाया. इसके बाद उन्होंने दिलीप कुमार को अपनी फ़िल्म ‘क्रांति’ में कास्ट किया.

मनोज कुमार बताते हैं कि फ़िल्म की प्रेरणा उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से मिली जिन्होंने ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा दिया था.

मनोज कुमार बताते हैं कि उनके तमाम नेताओं से अच्छे संबंध थे.

लाल बहादुर शास्त्री के अलावा इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई भी उनकी फ़िल्में पसंद करते थे.

80 के दशक की इस तस्वीर में मनोज कुमार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ नज़र आ रहे हैं.

मनोज कुमार ने राज कपूर की बेहद चर्चित फ़िल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में काम किया था.

मनोज कुमार कहते हैं, "जब मेरे क़रीबी दोस्तों जैसे राज कपूर, देव आनंद और प्राण की फ़िल्में टीवी पर आती हैं तो मैं चैनल बदल देता हूं क्योंकि उन कलाकारों की यादें मुझे रुला देती हैं."

अभिनेता शाहरुख़ ख़ान से मनोज कुमार उस वक़्त नाराज़ हो गए थे जब शाहरुख़ ने अपनी फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक सीन में मनोज कुमार की नकल वाला एक सीन रखा था.

हालांकि बाद में शाहरुख़ ने दावा किया था कि उन्होंने मनोज कुमार से माफ़ी मांग ली है.

मनोज कुमार ने बीबीसी को बताया कि शाहरुख़ से नाराज़गी वाली बात अब पुरानी हो गई है और अब वो किस्सा भूल चुके हैं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें