भारतीय जनता पार्टी ने भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसेडर बनाए जाने का विरोध किया है.
तेलंगाना विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता के लक्ष्मण ने सानिया मिर्ज़ा को ‘पाकिस्तान की बहू’ क़रार दिया और उनको यह सम्मान दिए जाने पर सवाल उठाया.
सानिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मोहम्मद से शादी की है.
फ़िलहाल सानिया मिर्ज़ा ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.
भाजपा नेता के लक्ष्मण ने कहा कि सानिया का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और वह बाद में हैदराबाद में बस गईं थी, वह यहां की ‘स्थानीय निवासी नहीं’ हैं.
(तेलंगानाः 700 साल लगे सपना साकार होने में)
लक्ष्मण ने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य के लिए होने वाले आंदोलन में सानिया मिर्ज़ा ने कभी हिस्सा नहीं लिया.
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिका के आने वाले चुनावों के मद्देनज़र अल्पसंख्यक मतों को ध्यान में रखकर यह फ़ैसला किया है.
प्रतिक्रिया
लेकिन इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है.
भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने एक पाकिस्तानी से शादी करने के कारण उनकी देशभक्ति पर ही सवाल उठाए हैं लेकिन दूसरी तरफ़ बीजू जनता दल के जय पांडा ने कहा कि चाहे सानिया ने किसी से शादी की हो, वो एक भारतीय नागरिक हैं जिसका सम्मान किया जाना चाहिए.
वहीं अन्ना हज़ारे की सहयोगी और भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरन बेदी ने ट्वीट किया, ”सानिया भारत की बेटी हैं, उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है.”
मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 27 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा को एक करोड़ का चेक देते हुए उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसेडर बनाए जाने का नियु्क्ति पत्र सौंपा था.
इस मौक़े पर उन्होंने कहा था, "तेलंगाना को सानिया पर गर्व है जो एक सच्ची हैदराबादी हैं."
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)