नयी दिल्ली: एटोमिक एनर्जी एजुकेशन सोसायटी ने प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की 57 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 16 अगस्त 2019 से पहले आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
उपरोक्त तीनों पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है…
प्राइमरी शिक्षक: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या समकक्ष सीजीपीए या फिर संबंधित विषयों में न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ इंटरमीडिएट. इन सबके अलावा उम्मीदवार के पास दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए एजुकेशन में (डीएड) या बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (बीईआईएड) होना चाहिए.
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषयों में तीन साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ. साथ ही उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि उसने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालीफाई किया हो.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में न्यूनतम पचास फीसदी अंक के साथ मास्टर्स डिग्री या फिर दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किया हो रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ पास किया हो. इसके अलावा उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aees.gov.in/ पर जाएं.