मेरे बच्चे की उम्र 14 वर्ष है. उसके खून के जांच में लाल रक्त कण (R.B.C.) बहुत कम और श्वेत रक्त कण (W.B.C.) बढ़ा हुआ पाया गया. डॉक्टर Leukaemia रोग बताते हैं. होमियोपैथी में इलाज है? राजेंद्र प्रसाद, गोड्डा
इस तरह के रोग पर पत्रचार द्वारा सही सलाह देना मुश्किल है. एक बार सारी जांच हमें दिखा दें. होमियोपैथी में सबसे उत्तम दवा इस रोग की BENZOLUM है. 30 शक्ति की दवा 4 बूंद सुबह-रात रोजाना दें.
मेरी उम्र 22 वर्ष है. मैं मुंहासों से परेशान हूं, चेहरे पर बहुत-सी क्रीम का इस्तेमाल किया. नतीजा यह हुआ कि मुंहासे तो नहीं गये, मगर चेहरे का रंग सांवला हो गया.
नलिनी, मिहिजाम
आप अब चेहरे पर क्रीम का इस्तेमाल बंद कर दें. तली चीजें खाना बंद करें. हरी सब्जियों का उपयोग करें. Berberis Aq.. 30 शक्ति की दवा 4 बूंद रोजाना सुबह खाली पेट तीन महीनों तक लें.
पति को सिगरेट पीने की बुरी लत है. लाख कोशिश के बावजूद यह आदत छुड़ा नहीं पा रही हूं. कृपया कोई दवा बताएं जिससे वे सिगरेट पीना छोड़ दें. – राधिका, दुमका
लत से छुटकारा पाने के लिए Caladium Sag.200 शक्ति की दवा चार बूंद रोज सुबह दो-तीन महीनों तक करें और असर देखें. हृदय पर सिगरेट का पड़ा बुरा असर भी इस दवा से ठीक हो जायेगा.
मेरी बच्ची की उम्र 18 वर्ष है. एक साल पहले उसके चेहरे के बायीं ओर लकवा का असर हो गया था. चिकित्सा का कोई फायदा नहीं हुआ. उचित सलाह दें.
पार्वती देवी, पुनपुन
यह Facial Paralysisहै. उसे Cadmium Sulph 30 शक्ति की दवा 4 बूंद रोज सुबह-रात में दें. ठीक होने में महीनों लग सकते हैं. धैर्य रखें.
मुङो किडनी में हमेशा पथरी की शिकायत हो जाती है. तीन बार ऑपरेशन करवा चुका हूं. हमेशा भय रहता है कि फिर से पथरी न हो जाये. कोई स्थायी उपाय है?
रशीद आलम, बिहारशरीफ
होमियोपैथी चिकित्सा में गुरदे में पथरी से बचाव की बहुत अच्छी दवा है. आप Fragaria Vesca 200 शक्ति की दवा चार बूंद रोज सुबह तीन से चार महीनों तक लें. इस दौरान मांस, अंडा, पनीर, पालक, टमाटर का उपयोग न करें.
प्रो (डॉ) एस चंद्रा
एमबीबीएस (पैट) एमडी (होमियो) चेयरमैन, बिहार राज्य होमियोपैथी चिकित्सा बोर्ड, पटना